एक महिला अपने कुत्ते को लेकर जानवरों के डॉक्टर के पास पहुंची और बोली - ''मेरे कुत्ते को कुछ हो गया है डॉक्टर । यह उठ नहीं रहा है .... । कुछ कीजिये। ''
डॉक्टर ने कुत्ते को टेबल पर लिटाया और उसकी जांच करने बाद बोला - ''आपका कुत्ता मर चुका है। उसकी नब्ज बन्द हो चुकी है।''
महिला कुत्ते को कुछ ज्यादा ही प्यार करती थी। वह इस बात को सहज स्वीकार नहीं कर सकी। बोली - ''नहीं, नहीं डॉक्टर साहब, ये कैसे मर सकता है ? आप किसी और तरीके से जांच कीजिये प्लीज।''
डॉक्टर दूसरे कमरे में गया और एक बिल्ली के साथ वापस आया। बिल्ली टेबल पर कूद कर चढ़ गई और उसने कुत्ते को सूंघना शुरू किया। सिर से पैर तक कुत्ते को सूंघने के बाद बिल्ली कूदकर वापस दूसरे कमरे में भाग गई।
''अब ये पक्का है कि तुम्हारा कुत्ता मर चुका है।'' डॉक्टर ने महिला से कहा। महिला ने अंतत: मान लिया कि कुत्ता मर गया है। बोली - ''शायद आप सही कह रहे हैं। बताइये आपकी फीस कितनी हुई। ''''550 रूपये'' - डॉक्टर ने जवाब दिया। महिला को झटका लगा। ''इतना ज्यादा क्यों ? आखिर आपने किया ही क्या है ?''''
देखिये,'' डॉक्टर ने उसे समझाते हुये कहा '' 50 रूपये मेरी फीस है और बाकी 500 रूपये कैट स्कैन के हैं।''
No comments:
Post a Comment