Monday, November 10, 2008

आवाज़

A R Rahman ने एक बार कहा था की जब कोई artist पूरी सच्चाई और नेक दिली के साथ जीवन जीता है तो वह पवित्रता उसकी कला में भी आ जाती है । ऐसी ही एक creation मुझे, जब भी मैं सुनता हूँ, महसूस होती है music director राम संपत की एल्बम "Sona" । और जिस गाने पर जिस्म रूह को महसूस करने लगता है... "आवाज़" ... उसे गीतकार मुन्ना धीमन ने अपने लिए ही लिखा होगा, क्योंकि commercial चीज़ों के लिए इतने अच्छे गाने नहीं लिखे जा सकते।

No comments: