Tuesday, October 5, 2021

Some awesome lines on Gandhian Thought, by Ayodhya Singh Dinkar

 Some awesome lines by Ramdhari Singh Dinkar...



सत्य की संपूर्णता देती न दिखलाई किसी को,

हम जिसे हैं देखते, वह सत्य का, बस, एक पहलू है।

सत्य का प्रेमी भला तब किस भरोसे पर कहे यह

मैं सही हूँ और सब जन झूठ हैं?



चलने दो मन में अपार शंकाओं को तुम,

निज मत का कर पक्षपात उनको मत काटो।

क्योंकि कौन हैं सत्य, कौन झूठे विचार हैं,

अब तक इसका भेद न कोई जान सका है।



सत्य है सापेक्ष्य, कोई भी नहीं यह जानता है,

सत्य का निर्णीत अन्तिम रूप क्या है? इसलिए,

आदमी जब सत्य के पथ पर कदम धरता,

वह उसी दिन से दुराग्रह छोड़ देता है।



तुम बहस में लाल कर लेते दृगों को,

शान्ति की यह साधना निश्छल नहीं है।

शान्ति को वे खाक देंगे जन्म जिनकी

जीभ संकोची, हृदय शीतल नहीं है।

No comments: