Friday, December 9, 2022

Mobile phone in normal mode

If you keep you mobile phone in normal mode and not in silent mode, you will not be able to do non-urgent, important works!!

Wednesday, November 30, 2022

Jo kaam karo, dhang se karo... varna mat karo

How spelling errors revealed a fake will in Rs 20,000cr royal dispute




https://timesofindia.indiatimes.com/india/how-spelling-errors-revealed-a-fake-will-in-rs-20000cr-royal-dispute/articleshow/94371987.cms


Sunday, September 4, 2022

Hair Loss Remedy, Rijuta Divekar Way!

मेथी दाने को बालों के लिए इस्तेमाल करना हो तो पहले उसे गर्म नारियल तेल में मिला लें। जब तेल हल्का गुनगुना रह जाए तब स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें। रात भर तेल लगा रहने दें।

मेथी दाने को खाने में भी उपयोग कर सकते हैं। कढ़ी या खिचड़ी बनाते समय उसमें थोड़ा सा मेथी दाना भी डाल सकते हैं।

कद्दू की सब्जी या रायता बनाते समय आप मेथी दाने का तड़का भी लगा सकते हैं।

हलीम के बीजों को पानी में भिगो कर रखें। रात में सोने से पहले उन्हें दूध के साथ गटक जाएं।


रुजुता दिवेकर का बताया तीसरा खाद्य पदार्थ है जायफल। जिसे आमतौर पर गर्म मसालों में गिना जाता है। जायफल विटामिन बी6, फॉलिक एसिड और मैग्निशियम से भरपूर होता है। जो हेयर लॉस के साथ-साथ स्ट्रेस भी कम करता है।

रात में हलीम के बीजों के साथ आप जो दूध पीने वाले हैं, तो उसी में चुटकी भर जायफल भी मिक्स कर सकते हैं।

Saturday, August 27, 2022

Lila Naidu... How destiny plays with our lives!

 https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/actress-leela-naidu-story-married-twice-in-her-life-130238536.html



Is kahani par shayad ek din movie banegi



How a person leaves movies for studies, even after being from an affluent family respects the economically weak, how she ends up in poverty, alcohol and smoking, A person counted in the 10 most beautiful in world for a decade, how she out of the gush of love marries a person double her age only to find the ugly side of a relationship.. what was the meaning of love for her.....  how failure of not the first but the second relationship devastates a person mentally, how a benevolent friend in this selfish world decides to help her, how destiny changes the times of a person...


A great story to be told to the world about this life filled with roller coster rides.

Saturday, July 2, 2022

Saturday, May 14, 2022

Friday, April 22, 2022

I didn't know I'd remain alive or not!

 Last year, around this time, there came 2 days I didn't know I'd remain alive or not!


Angels on earth saved me!!!

Tuesday, January 25, 2022

शादीशुदा जिंदगी में बहस न करें

 कहानी - कबीरदास से जुड़ा किस्सा है। एक दिन कबीर जी कपड़े बुन रहे थे और उस समय एक युवक उनके पास आया। युवक ने प्रणाम किया तो कबीर जी मुस्कान के साथ कहते हैं, 'तुम्हारे प्रणाम में ही झलक रहा है कि तुम कुछ परेशान हो, क्या बात है?'


युवक बोला, 'मेरी गृहस्थी में बहुत कलह है। मेरी पत्नी और मेरे बीच बिल्कुल भी तालमेल नहीं है, हमारी बिल्कुल नहीं बनती है। क्या आप कोई समाधान बता सकते हैं?'


कबीर जी ने कहा, 'ठहरो।' उन्होंने अपनी पत्नी लोई को आवाज लगाई और कहा, 'एक लालटेन लेकर आओ और जलाकर लाना।'


कबीर जी की पत्नी कुछ ही देर में लालटेन जलाकर ले आई। युवक ने सोचा कि अभी दोपहर का समय है, इन्होंने लालटेन मंगाई और इनकी पत्नी ने चुपचाप लाकर रख दी, कोई बहस नहीं की।


कबीर जी ने फिर अपनी पत्नी से कहा, 'इनके लिए कुछ मीठा ले आओ।'


कबीर जी की पत्नी मीठे की जगह नमकीन रखकर चली गईं। उस युवक ने कबीर जी से पूछा, 'ये आप क्या कर रहे हैं?'


कबीर जी बोले, 'जलती हुई लालटेन देखकर तुम चौंक गए, लेकिन मेरी पत्नी बहस किए बिना लाकर रख गई। मैंने मीठा बुलवाया तो वह नमकीन लाकर रख गईं तो उससे झगड़ा नहीं किया, मैंने ये सोचा कि हो सकता है कि घर में मीठा न हो, इसलिए वह नमकीन लेकर आई है। जब मैंने लालटेन मंगवाई थी तो मेरी पत्नी ने भी सोचा होगा कि दोपहर में लालटेन मंगवाना अजीब है, लेकिन बहस कौन करे तो वह लालटेन लाकर रख गईं। घर-परिवार में पति-पत्नी को धैर्य रखना चाहिए और बहस से बचना चाहिए।'


सीख - वैवाहिक जीवन में दो बातें ध्यान रखें। धैर्य रखें और बहस से बचें। अचानक कोई प्रतिक्रिया न दें। जीवन साथी कुछ कह रहा है तो धैर्य से देखें, समझें और बहस के बिना बातचीत करें।




https://www.bhaskar.com/national/news/do-not-argue-in-married-life-listen-to-what-the-wife-says-129324979.html?ref=inbound_More_News