Friday, August 5, 2011

अस्पताल ज़रूरी या फ़ॉर्मूला वन रेस ट्रैक?

कुछ दिन पहले अख़बार के पहले पन्ने पर छपी तस्वीर ने भारत में अस्पताल और चिकित्सा व्यवस्था की असलियत हालत उजागर कर दी. ये तस्वीर उत्तर भारत के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में इलाज करवाने आए लोगों की थी जो अस्पताल के बाहर शौचालयों में रहने को मजबूर थे.


दूसरी ओर एम्स से साठ किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा में लाखों डॉलर क़ीमत का फ़ॉर्मूला वन रेस ट्रैक बनाया जा रहा है जिसमें अक्तूबर में अंतरराष्ट्रीय कार रेस होने वाली है. उसी नोएडा में सरकारी अस्पताल बनाने की जगह गोल्फ़ कोर्स बनाने में ज़्यादा खर्च किए गए हैं.


http://newsforums.bbc.co.uk/ws/hi/thread.jspa?forumID=14345

------------------------------------------------

पता नहीं UP में कोई नीतीश कुमार, शीला दीक्षित या नरेन्द्र मोदी जैसा administrator  कब आएगा!!!  अंधेर नगरी, चौपट राजा | और धन्य धन्य UP की जनता जो ऐसे vultures को चुनती है |

-गौरव 

1 comment:

Gaurav Singhal said...

"The elephant in Lucknow eats up all the (central) funds that are sent for various schemes and for the development of the state. A change is necessary for the development of the state," he said.

"I am ready to give this in writing (with my signature) that you will not be able to recognise your (developed) state in the next 10 years after we form the government," Rahul claimed.

http://indiatoday.intoday.in/story/rahul-gandhi-slams-mayawati-for-the-misuse-of-mnrega-funds/1/161708.html